वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन। जनपद जालौन के महेवा विकास खण्ड के जरारा ग्राम में जय माँ ग्रमीण बाल विकास समिति संस्था के तत्वाधान में सोशल डिस्टेंस के साथ योग दिवस मनाया गया यह कार्यक्रम हमारे बड़े भाई श्री राममोहन चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में हुआ जिन्होंने इस योग दिवस के कार्यक्रम से पहले पूरे विस्व में कोरोना जैसी चल रही इस घातक बीमारी को देखते हुये योग दिवस में सम्म्लित हुये लोगो को मास्क वितरण किये और और दो गज दूरी रहने के निर्देश भी दिये। ग्रामीणों द्वारा ज्ञात हुआ कि यह योग दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है इसके बाद कार्यंकृम का संचालन आचार्य सुनील कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया जिन्होंने योग में सम्लित लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे विस्तार से बताया कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।
“योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं कार्यक्रम के बाद सभी लोगों की जलपान की भी व्यवस्था की गयी,इस योग दिवस के कार्यक्रम में राम मोहन चतुर्वेदी,आचार्य सुनील कुमार चतुर्वेदी,नरेश चतुर्वेदी,अनुराग पाठक जीतसिंह,योगेश,सर्वेश,दिनेश,राम विहारि और छोटे-छोटे बच्चों सहित आदि लोग इस दिवस में सम्लित हुये।