संवाद सूत्र
झांसी रानी किले की तलहटी से दहाड़ी महिलाएं बॉलीवुड एक्टर सुशांक सिंह राजपूत के हत्यारों को जल्द सजा दो और सुशांक सिंह राजपूत के घर बालो को न्याय दिलाने की मांग साथ ही राजपूत को श्रद्धांजलि दी !
झांसी रानी लछमी बाई की नगरी से महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है कि जब तक बॉलीवुड एक्टर सुशांक सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा नही होती है जब तक आंदोलन करते रहगें कियुकि सुशांक सिंह राजपूत के घर बाले भी जल्द न्याय की मांग कर रहे और जल्द न्याय मिलना चाहिए बहुत दिन बीत चुके है अबतक न्याय मिल जाना चाहिए था ! पर महाराष्ट्र सरकार चुप क्यूं है ?
श्रद्धांजलि सभा मे अध्यक्ष अर्पणा द्विवेदी, योगमाया, सीमा, पूजा, रजनी इंदु,प्रीति, सरोज मौजूद थे।