शशांक तिवारी की रिपोर्ट
झाँसी -श्रीनाथ होटल मे ब्राह्मण स्वम सेविका समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम के आरंभ में मनाली गोस्वामी ने गणेश वंदना पर बहुत अच्छा नृत्य किया श्री कृष्ण और राधा के रूप मे तन्वी मिश्रा और उन्नति दुबे ने एक भजन पर नृत्य करके सबको मन मुग्ध किया
सभी महिला सदस्यों ने नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली
सदर विधायक रवि शर्मा की माता शांति शर्मा ने प्रहलाद गौतम का तिलक करके आशीर्वाद दिया एवं बहुत भजन गाया और सबको एक जुट होकर सामजिक कार्य करने की बात कही समिति की प्रदेश अध्यक्ष रेखा उपाध्याय एवं पिंकी लीतोरिया ने श्रीफल देकर और साल पहनाकर सम्मानित किया, गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शिया शरण चतुर्वेदी ने माला पहनाकर सम्मान किया
प्रहलाद गौतम ने कहा कि घर की बच्चों की जिम्मेदारी निभाते हुए जो महिलाएँ समाज सेवा का कार्य करती हैं। उनका कार्य सराहनीय है हमसे कभी भी किसी भी तरह की जरूरत समाजसेवा मे पड़े तो अवश्य बताएं हम सहयोग मे उपस्थित रहेंगे
कार्यक्रम में अरुणा बिलगैया, सुधा मिश्रा अर्चना पाराशर , रश्मि बाजपेई, रजनी समाधिया आदि ने सदस्यता ली।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शैलजा दुबे, अनीता शर्मा, रचना उपाध्याय, अनुपमा, विमलेश शर्मा, अंजलि त्रिपाठी, कल्पना शर्मा, रेखा वैध, वंदना पांडेय, प्रतिभा वसिष्ठ, रागिनी दुबे, रश्मि दुबे, रमा रावत,शकुंतला,शशि,रूपम मुदगिल,नेहा,हेमलता शर्मा, पल्लवी सहरिया, नीलम शर्मा, मनु शर्मा, श्वेता तिवारी, संध्या पांडेय मौजूद रहीं ।
समारोह का संचालन ममता पचौरी, प्रीति नेवालकर, शिया शरण चतुर्वेदी ने किया अंत मे समिति की प्रदेश अध्यक्ष रेखा उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।