गौरब शुक्ला की रिपोर्ट
झांसी- प्रहलाद गौतम इंटर सिटी के संबंध में DRM से बात की इन्होंने DRM को अवगत कराया की झाँसी लखनऊ इंटर सिटी चीरगांव स्टेशन पर रुका करती थी
पर कोरोना के समय से कई ट्रेनें बंद हो गई थी उसके बाद विगत कुछ समय से पुनः चलना प्रारंभ हुआ तो चीरगांव स्टेशन पर चलना रुक गया है।
परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कई अधिकारी कर्मचारी इस ट्रेन से आनाजाना करते हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है इसलिए कृपया इंटर सिटी को चीरगांव स्टेशन पर रोका जाय।
इस पर DRM ने कहा प्रपोजल भेजा जा रहा है बाकी ऊपर से जैसे ही आदेश प्राप्त होगा चीरगांव की स्टॉपेज बढ़ा दी जाएगी।