पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता का स्वागत योग्य कदम
संवाद सहयोगी पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता इंजीनियर आर सी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया उचित कदम । इस तारतम्य मे थर्मल कालोनी के बाहर दुकानों मे, सभी स्थानीय बैंकों मे, पुलिस चौकी मे, और कालोनी के नजदीक बने आवासों के गलियों में Senitauzer का छिड़काव कराया गया। इस
Fri, 28 Aug 2020
| 
संवाद सहयोगी
पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता इंजीनियर आर सी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया उचित कदम ।
इस तारतम्य मे थर्मल कालोनी के बाहर दुकानों मे, सभी स्थानीय बैंकों मे, पुलिस चौकी मे, और कालोनी के नजदीक बने आवासों के गलियों में Senitauzer का छिड़काव कराया गया।
इस कार्य मे एन एन त्रिपाठी, ए के पांडेय, वैभव त्रिपाठी, एवं समस्त सिविल स्टाफ का सहयोग रहा है।