संवाददाता
झांसी। जेसीआई इंडिया द्वारा हर वर्ष इंटरनेशनल जेसीआई वीक मनाया जाता है। इस पूरे हफ्ते में दुनिया भर में सारे जेसी सदस्य समाज सेवा के कार्य करते हैं ।
कोविड-19 महामारी की वजह से इस वर्ष के कार्यक्रमों में बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर पानी, और बेहतर वातावरण को लक्ष्य किया गया है।
इंटरनेशनल जेसीआई वीक में जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा आज पहले दिन “वेलनेस वेडनसडे” के तहत कई सारे सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी सीनेटर रजनी गुप्ता द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि मास्क को हमें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता है। हम सभी को अपना बचाव स्वयं ही करना है। राखी बुधराजा , राधा अग्रवाल ने सभी के साथ मिलकर परीक्षा केंद्र व महिला थाना सिविल लाइंस में और जेल चौराहे पर निशुल्क मास्क वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव मनीला गोयल ने आभार व्यक्त किया।