उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य में कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस के द्वारा नशेड़ी गैंगस्टर में निरुद्ध ताहिर खान पुत्र बलिंदा खां निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत का गला कटा शव रानी के तालाब में बरामद किया गया था।वहीं जहानाबाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था।वहीं मृतक के परिजनों ने मृतक ताहिर खान के दो साथियों खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था।जिसके आधार पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने हत्या करने के आरोप में तारिक पुत्र मुज्जमिल व आशिफ खां पुत्र माजिद उर्फ बड्डे निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर लल्लन सिंह ने इस घटना का खुलासा किया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया है दोनों आरोपियों में तारिक का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।हत्यारोपिओं को गिरफ्तार करने में जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कटियार,निरीक्षक अपराध जवाहर लाल वर्मा,कांस्टेबल मोहित यादव,विवेक कुमार शामिल रहे हैं।