वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन। कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ से लाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ट्रेन अहमदाबाद से 1400 प्रवासी मजदूरों को लेकर उरई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में सवार यात्री जालौन, कुशीनगर, रायबरेली, बहराइच, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कानपुर, फतेहपुर, गोरखपुर सहित 22 जिलों के लोग शमिल थे। इन सभी यात्रियों की जालौन जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इसके बाद सभी को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की 40 बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया गया।
स्थानीय प्रशासन ने की मजदूरों के खाने की व्यवस्था
एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गैर प्रांत में फंसे कामगार मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। इसके चलते उरई स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही लोगों को ट्रेन के अंदर ही रहने के लिए कहा गया, उसके बाद एक-एक कंपार्टमेंट से लोगों को बाहर आने दिया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी मजदूरों के लिए खान-पान और पेयजल की व्यवस्था भी स्टेशन पर की गई थी। 4000 हजार प्रवासियों को उनके गृह जनपद पहुंचाया जा चुका है। इसके बाद प्रशासन ने बिना देर किए 40 परिवहन विभाग की बसों का इंतजाम कर 22 जनपदों के निवासियों को बस में बैठा कर सकुशल उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया।
पिछले 4 दिनों में उरई पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 4000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों में पहुंचाया जा चुका है।