वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन। कोरोना महामारी के चलते प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। बिना मास्क पहने बाजार आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क पहने बाइक लेकर बाजार घूमने आए युवकों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की बल्कि उनसे उठक बैठक भी लगावाई।
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना माहामारी से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने वह कतई घर से बाहर न निकलें। बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया है। इसके बावजूद कुछ लोग निर्देशों की अवहेलना कर बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिससे वह स्वयं के साथ ही दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बिना मास्क पहने घर से निकले युवकों के खिलाफ अभियान चलाया। बाजार में बिना मास्क पहने बाइक से घूम रहे युवकों से न सिर्फ जुर्माना वसूला गया बल्कि उनसे उठक बैठक भी कराई। साथ ही चेतावनी दी गई यदि आइंदा बिना मास्क पहने बाजार आते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसलिए परेशानियों से बचने के लिए बिना मास्क पहने घरों से बाहर कतई न निकलें।