वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
कालपी (जालौन)। मैनूपुर गोलीकांड के बाद हरकूपुर हत्या कांड का त्वरित खुलासा कर अभियुक्तों को मय हथियार के गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डालने वाली कालपी पुलिस के खौफ से अपराधियों में भय का माहौल है। कोतवाली कालपी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम हरकूपुर में हुई हत्या का त्वरित पर्दाफाश कर मुजरिम को आला कत्ल एक दत कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विदित हो कि जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डा, सतीश कुमार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी मानिक चंद्र पटेल क्राइम इन्स्पेक्टर मनोज मिश्रा के निर्देशन में हाजा के मु,अ,सं, १४३|२० धारा ३०४भादवि के वांक्षित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत थाना कोतवाली कालपी की पुलिस टीम ने दिनांक २३-५-२०२० को अपराह्न २’१५ बजे दिन में ग्राम हरकूपुर में बन्द पड़े नलकूप की कोठी से अपने ही मामा के कत्ल के आरोपी करन पुत्र सुखराम पाल निवासी ग्राम हरकूपुर थाना कालपी जनपद जालौन को मय आला कत्ल एक अदत कुल्हाड़ी मय लकड़ी के बेंत के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
आज कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने मीडिया के समक्ष अपराधी को प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त अपराधी अभी हाल में ही मध्य प्रदेश की जेल से पेरोल पर छूट कर आया है जहां यह एक कत्ल के केेस में निरुद्ध था।
हमारी पुलिस टीम ने क्राइम इन्स्पेक्टर मनोज मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक गोकुल सिंह कांस्टेबल सुरजीत सिंह शुभम शर्मा और आकाश जैन ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया। क्षेत्र की जनता ने कातिल को तुरंत गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।