क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस में किया मामला उजागर
वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
कालपी (जालौन)। शुक्रवार को कालपी कोतवाली पुलिस ने मैनूपुर गांव में 14 मई को फायरिंग तथा हत्या के प्रयास करने मे लिप्त नामजद आरोपी को अवैध तमन्चा सहित गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कालपी के परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि कोतवाल मानिकचंद्र पटेल के पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षकों अशोक कुमार तथा कमल किशोर ने मैनूपुर गांव में फायरिंग की घटना के वांछित अभियुक्त अमित दीक्षित उर्फ गोलू पुत्र प्रमोद कुमार दीक्षित कही भागने की फिराक में था। मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को मैंनूपुर रोड आटा चक्की के समीप पकड़ लिया। सीओ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अदद तमंचा 315 बोर तथा दो खोखे कारतूस बरामद कर लिये। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 147/148/149/323/504/506/307 आईपीसी तथा 135/2020, 3/25/27 आयुध के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया।