राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी और विधान परिषद के सदस्य एस आर एस यादव जी (वावू जी) के निधन होने पर समाजवादी पार्टी जालौन नगर में स्थान सिद्धार्थ यादव जिला अध्यक्ष युवाजन सभा के कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी गई इसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा नौशाद अंसारी ने कहा कि बाबू जी के निधन से समाजवादी पार्टी को बड़ी क्षति हुई है इसकी भरपाई करना ना मुमकिन है ओर इस अवसर युवजन सभा जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने समाजवादी साथियों के साथ श्रधंजलि अर्पित की ओर उनको पुष्प अर्पित किए इस मौके पर नगर अध्यक्ष सपा सोनू मंसूरी, नौशाद अंसारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा,पूर्व नगर अध्यक्ष इकवाल मंसूरी,अरविंद यादव, लोकेंद्र पटेल, विनय श्रीवास्तव, कौशल राठौर, बबलू बाबा, इसहाक मंसूरी, मोहित महाजन,प्रदीप याज्ञिक, अरशद सलमानी, इमरान मंसूरी, कपिल यादव, इनायत सिद्दीकी, अभय साहू, ललित प्रजापति, सुभाष यादव, फिरोज बाबा, मिस्टर मंसूरी, धीरू, जीतू कुशवाहा, केशव विश्वकर्मा, गणेश पारासर,ईशू यादव, कोमल गुप्ता, आदि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शोक सभा में मौजूद रहे।