परेशान लोगों ने को सौपा शिकायती पत्र
राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों को कर्मचारियों द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर की है।
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए इकरा असलम सदनपुरी उरई, सानिया परबीन, नाजिश परवीन, नीलो परवीन, शहजल, महक निवासी सदनपुरी उरई ने बताया कि हम सभी कक्षा 10 व कक्षा 12 एवं बीए, बीएससी में प्रवेश एवं रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड की अति आवश्यकता है। सभी छात्राएं आधार कार्ड बनबाने के लिए शहर की बैंकों व डाकखाना में लगभग 15 दिन से चक्कर काट रहे है तथा चिलचिलाती धूप तथा कोविड महामारी के बीच लाइन में पूरे-पूरे दिन खड़े रहने के बाद भगा दिया जाता है।जिससे सभी छात्राएं परेशान है तथा आधार कार्ड न बनने के कारण इस वर्ष शिक्षा की पूरी साल खराब हो सकती है जो हम सभी छात्राओं के भविष्य से जुड़ा सवाल है।छात्रों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है आधार कार्ड बनाये जाने के लिए डाकघर के अधिकारियों को आदेशित किया जाये।