वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन, कालपी । कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते कालपी,आटा व कदौरा कस्बे में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टरों का जिले के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
देश में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है।कालपी नगर में 7 व कदौरा कस्बे में एक कोरोना पाजटिव मरीज पाये जाने के बाद शासन द्वारा जालौन जिले के नोडल अधिकारी ऐडिशनल डायेरक्टर महिला एंव बाल विकास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार व तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार चैयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आर०आई०राम भवन सिहं,सफाई लिपिक शिशुपाल सिंह की मौजूदगी में कालपी कालेज कालपी,बेनी माधव तिवारी इण्टर कालेज आटा व कदौरा के गफूर खां महाविद्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया तथा इन क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे लोग से पूछताछ की।इन सेन्टरों में स्थापित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया तथा सुबह से शाम तक दी जाने वाली भोजन सामग्री की भी जानकारी ली।कैम्पस में साफ सफाई,लैट्रिन बाथरूम तथा कमरे में रह रहे लोगों के विस्तर व जरनेटर आदि की व्यवस्था देखने के साथ सन्तुष्ट नजर आये।