वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन। 40 हजार से भी अधिक रुपये व ताश गड्डी की बरामद। शहर क्षेत्र के जुआरियो में मचा हड़कम्प।
मुखबिर की सूचना पर मुहल्ला गांधीनगर में हार जीत की बाजी लगा रहे जुआरियो को उप निरीक्षक योगेश पाठक, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक संतराम सिंह कुशवाहा व एसआई यूटी मोहित यादव मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 8 लोगो को दबोच लिया जिनके पास से माल फड़ पर 31950 रुपये व जामातलाशी में 8450 रुपये नगद बरामद किए।
कोतवाल उरई जेपी पाल ने बताया है किपकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ 13 जी एक्ट व धारा 188 व269 के तहत मुकद्दमा लिखकर कार्यवाही की गई है।