वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन। थाना सिरसा कलार के ग्राम जहटोली में गत दिवस अरविंद्र कुमार दोहरे की हत्या कर दी गई थी , जिसकी जांच कर रहे न्यामतपुर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर हत्या आरोपी पवन कुमार पुत्र छुटकन फौजी को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल बरामद करके अभियुक्त को जेल भेजा । 24 घण्टे में हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने पर क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनदं ने गिरफ्तार करने बाले चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव की प्रसंशा भी की।