वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
उरई जालौन। कोरोना वायरस के संक्रमण के इस लडाई मे जहा पूरा देश अपने अपने अथक प्रयासों में लगा हुआ है और उनसे संक्रमित मरीजों को हर तरह से स्वस्थ्य रखने के लिए बडी मेहनत की जा रही है कयोंकि यह एक ऐसी बीमारी बनकर सामने आयी हैं की इसमे आपको अपनो से दूर रहना पडता है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आप एक संघर्ष पूर्ण लड़ाई मे जीत हासिल करते हैं और आपके प्रियजन ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप पूर्णत: स्वस्थ हो जाए।
ऐसे संकट काल मे जब कही खुशियों से भरी खबर मिलती है तो उससे आप ही नही बल्कि आपके समस्त नगरवासी जनपदवासी व इस लडाई में आपको स्वस्थ रखने की अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को बहुत बडी खुशी मिलती हैं साथ ही प्रशाशन भी थोडी सी राहत की सांस लेता हुआ दिखता है इसी क्रम आज जिला प्रशासन जालौन द्वारा एक बडी राहत देने वाली खबर की जानकारी दी गई।
जिसमें प्रशाशन ने बताया कि जनपद जालौन में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या यहा 41 हो गई थी लेकिन आज एक बार फिर 08 मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई जिसको मिलाकर अब तक कुल 16 मरीज ठीक हो गये है लेकिन इस दौरान जनपद मे मात्र 02 मरीजों की मौत हुयी और शेष 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय है ।