वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन, के थाना कुठौंद क्षेत्र ग्राम कुरौली में एक युवक ने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या का कारण बताया है।
बताते चले कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम कुरौली मे जहाँ 23 जुलाई को अपने ही खेत में खड़े कटहल के पेड पर रात्रि करीब बारह बजे के बाद कोमेश पुत्र ब्रजलाल ने फांसी लगाकर जान दे दी । म्रतक कोमेश आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान था कोमेश के एक लड़की नेहा उम्र एक वर्ष तथा एक लड़का निहाल उम्र 3 वर्ष और पत्नी प्रीती का एक मात्र सहारा था,जब पुलिस को सूचना मिली तो कुठौन्द थाना प्रभारी अरुण तिवारी और चौकी इचांर्ज दिनेश गिरि मौके पर पहुंचे और म्रतक का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया गया।
इस संबंध में सीओ जालौन सुबोध गौतम ने बताया है कि यह जानकारी की जा रही है कि किन परिस्तिथियों में युवक की मौत हुई यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।