मोहित गुप्ता के साथ अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुरेन्द्र सिंह प्रथम के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 01/06/ 2022 को जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई । सचिव द्वारा बन्दियों से उनके खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता तथा साफ-सफाई तथा किशोर बंदियों से उनकी पढ़ाई व कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा बढ़ती गर्मी को देखते हुये कारागार की बैरिकों में बिजली व पानी की उचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रभारी जेलर अजय कुलवन्त व विजयलक्ष्मी तथा जिला कारागार के पी ० एल ० वी ० आदि मौजूद रहे।