उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जालौन संवाद सूत्र महेवा क्षेत्र के ग्राम खल्ला में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खल्ला के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रध्वज के साथ प्रभात फेरी निकाली। अगुवाई कर रहे प्रधानाचार्य इलियास मंसूरी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हम आजादी के 75 वें वर्ष के साक्षी है। इन दिनों को लाने के लिये स्वतंत्रता सेनानियों ने अथक संघर्ष किया।
उन्होंने अपने प्राणों की आहुतियां दी। हम सभी को उनके सपनों को साकार करते रहने का सदैव प्रयास करना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय परिसर खल्ला में प्रभात फेरी के बाद दिलीप प्रजापत सदस्य व गीत गायक इंद्रजीत विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में ऐसे रणबाकुरों ने आहुतियां दी है, जिनका कोई लिखित इतिहास नही है। उन अनजाने व भुला दिये गये स्वातंत्र्यवीरों को हमें याद करना है उनको श्रद्धांजलि देनी है।उन सबके बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराना है इस अवसर पर प्रधानाचार्य इलियास मंसूरी सहायक अध्यापक भरतलाल वरिष्ठ प्रधानाचार्य गुरमुख सिंह में विवेक रामबहादुर दिलीप प्रजापत श्री कृष्ण शर्मा पत्रकार संदीप विश्वकर्मा राहुल शर्मा बृजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे,