हरदोई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएसएन कॉलेज में जनसभा को किया संबोधित, हरदोई की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद प्रधानमंत्री ने शीश झुकाकर नमस्कार करते हुए पूर्व की सरकारों पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस,सपा व बसपा की सरकार पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए जमकर शब्दबाण छोड़े, मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में दंगे होते थे, पूर्व की सरकारों में सट्टा और कट्टा को बढ़ावा दिया जाता था, बम धमाके होते थे तो सपा के नेता उन आतंकवादियों की पैरवी करते थे, लेकिन हाईकोर्ट ने फटकार लगाई तो सपा सरकार बैकफुट पर आई थी, उन सब आतंक वादियों को कोर्ट ने सजा सुनाई थी, लेकिन सपा के नेता इन सब आतंक वादियों को बढ़ावा देने का काम करते है, अगर समाजवादी पार्टी के नेता सत्ता में आ गये तो ये पट्टा और जमीन कब्ज़ाने तथा गुंडई करने का काम करेंगे, हरदोई में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया है, जिससे स्वास्थ्य के मामले में उत्तर प्रदेश काफी आगे बढ़ा है, सपा नेता देश की वैक्सीन के बारे में ना जाने क्या -क्या अफवाह फैलाकर देश के वैज्ञानिक व डॉक्टरों का मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन खुद वैक्सीन लगवाई और जनता को बेवकूफ़ बनाने का काम करते है, मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने वैक्सीन के मामले में गरीब और अमीर को एक लाइन में खड़ा करने का काम किया है, डबल इंजन की सरकार में गरीबों और अमीरों को मुफ़्त में वैक्सीन लगवाने का काम किया, जिससे देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार है, कोरोना काल में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राशन देने का काम किया है, देश व प्रदेश के किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया, मोदी ने कहा कि एक वीडियो देख रहे थे कि एक अम्मा से पत्रकार ने पूछा कि किसे वोट देंगे तो अम्मा ने कहा कि मोदी को देंगे, क्योंकि हमनें मोदी का नमक खाया है और इस बात का समर्थन उनके परिवार के लोगों ने भी किया, ऐसे देश वासियों और माँ की प्रार्थना मेरे साथ है, तो हम कैसे देश वासियों की सेवा के लिए पीछे हट सकते है, कांग्रेस, सपा व अन्य सरकारों ने जनता के पैसे को लूटने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने सबका साथ -सबका विकास की तर्ज पर कार्य किया है, मेरा हरदोई की सम्मानित जनता पर मांगने का हक़ है, यहां के लोगों ने जब हमें याद किया तब हम आये, तो हम कहेंगे जहां वोट दो ये वही वोट देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद बम धमाका मामले में कोर्ट की सजा पाए दोषियों का भी जिक्र किया, और कहा कि जिन आतंक वादियों ने बम धमाके किए उन्हें कोर्ट ने सजा दी है, जिसके लिए गुजरात पुलिस भी प्रशंसा की पात्र है, हम सभी मीडिया संस्थानों से कहना चाहते है कि इन सब बातों को दिखायें, और जाते हुए सभी से वोट डालने की अपील करते हुए कमल का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूर्व की सरकारों में माफिया हावी थे, लेकिन भाजपा सरकार ने उन सबको जेल अंदर कर दिया है, कहा कि दो चरणों में साइकिल क्या हाल हुआ है ये सब आप लोग अच्छी तरह जानते है, सातवें चरण तक साइकिल बंगाल की खड़ी में मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू सांसद ने जनसभा को संबोधित किया, राजवीर सिंह ने कहा कि विवादित ढांचा ढहाने वाले का बेटा मंच पर है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण कराने वाले मंच पर आने वाले है, हरदोई की जनसभा में उमड़ी भीड़ का उत्साह देख कर राजवीर सिंह ने कहा कि सभी सीटें जीतने जा रही है।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।