मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है वहीं अवांछित तत्वों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है, उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में इसी सतर्कता का एक परिणाम सामने आया है जिसके तहत मुज़फ्फरनगर के कप्तान अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में एसपीसिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, नगर कोतवाली पुलिस ने बड़कली गांव के जंगल मे छापेमारी कर अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद करते हुए बड़ी साजिश की आशंका पर विराम लगा दिया है वहीं अभियुक्तों के कुछ साथी मौके से फरार भी हुए है, एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रजनीश पुत्र चरण सिह निवासी होशियारपुरी, बुढाना मोड, सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवईनगर, शाहिद उर्फ ढौला पुत्र नसीम निवासी दरोगा की कोठी खालापार व इनके साथियों के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में अत्यधिक मांग होने के चलते बड़ी मात्रा में अवैध हथियार तैयार किये थे जिन्हें बेचकर अभियुक्तगण मुनाफा आपस मे बांटते है, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 131 बंदूक, पौनियां, तमंचे, अधबने तमंचे, 23 कारतूस व भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है, पुलिस के अनुसार अभियुक्तों का पूर्व में भी बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस की सतर्कता व नगर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा के अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियानों के चलते इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा पकड़ा जाना यह तो साफ करता है कि यदि यह हथियार बाजार में बिक जाते तो चुनाव में किसी भी तरह की बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना निश्चित था, मुज़फ्फरनगर पुलिस ने एक और जहां इस गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है वहीं अब जनपद पुलिस को अत्यधिक चौकन्ना व सतर्क होने के लिए यह एक संकेत भी माना जा सकता है क्योंकि यदि एक जगह पर इतनी बड़ी मात्रा में हथियार बनाये जा रहे थे तो अन्य कितनी जगह यह हथियार बन रहे होंगे यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ेगी