विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज– गुगरापुर की ग्राम बरका गांव निवासी राजन पुत्र विनोद कुमार देर शाम करीब 06:45 बजे अपने खेत में खड़ी मक्के की फसल की रखवाली करने गए थे तभी नशे में धुत रामकुमार (पतन्ने) पुत्र रामकिशन और उसके अन्य साथियों ने भाले से हमला कर दिया जिससे जान बचाकर युवक अपने घर आया यह जानकारी अपने घर के परिजनों को दी तब घर के परिजनों ने रामकुमार से हमले की बात कही तभी रामकुमार (पतन्ने)ने गाली गलौज करते हुए कहा की कि आपका लड़का जहां कहीं मिलेगा उसे खदेड़ कर मारेंगे जिससे डरे युवक ने इसकी सूचना 08/09/2021 को कुसुम खोर चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह को दी जिससे पीड़ित की किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई वही पीड़ित अपने खेत पर आवारा जानवरों की रखवाली करने नहीं पहुंच रहा है पीड़ित का मानना है की शिकायत करने पर भी कोई पुलिस नहीं आई और और हमलावर निडर होकर घूम रहे हैं हमें खेत में जाने से डर लग ओरहा है की हमला बार मुझ पर कभी भी हमला कर सकते हैं जिससे मेरी जान को खतरा है खेत में मक्के की फसल में आवारा जानवर अत्यधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं