डिप्टी सीएम बृजेश पाठक फोन कर मरीजों से बात कर जानकारी ले रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज से उसके बारे में जानकारी दी। पूरी बात सुनने के बाद उन्होंने अपना परिचय दिया। वैसे ही फोन कट गया। इलाज के लिए पैसे की डिमांड तो नहीं हो रही है। इस बात पर अधिक जोर दिया गया।
डायलिसिस मैनेजर ऋषभ जैन ने बताया कि सेंटर पर डायलिसिस सुविधा लेने वाली मैनपुरी की मरीज विमलेश से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फोन पर वार्ता कर फीड बैक लिया। फोन पर डिप्टी सीएम ने डायलिसिस प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की दिक्कत, परेशानी होने के बारे में पूछा। इसके अलावा दवाएं मिल रही है या नहीं। कोई कर्मचारी सुविधा शुल्क तो नहीं ले रहा है। वर्तमान में यह मरीज सप्ताहभर पूर्व मैनपुरी में शुरू हुई डायलिसिस यूनिट में उपचार करा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके सेंटर में डायलिसिस कराने वाले शिकोहाबाद रोड निवासी राजपाल सिंह के पास लखनऊ से बुधवार को लखनऊ से फोन आया। फोन पर उनसे डायलिसिस सुविधा मिलने के बारे में जानकारी की गई। साथ ही दवा, सुविधा शुल्क के बारे में भी जानकारी की गई। ऐसा ही फोन शांतिनगर निवासी बृजमोहन अग्निहोत्री और मैनपुरी जनपद की तहसील भोगांव के गांव नगला मानसिंह निवासी टिंकू सिंह के पास गुरुवार प्रात: 8.40 पर फोन आया। उनसे उनकी कुशलक्षेम के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की गई। शासन से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछे जाने से मरीज भी खुश दिखाई दिए।