उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल गोस्वामी का जनपद जालौन के ग्राम बरौली मे आगमन पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ग्राम के पदाधिकारियों ने जमकर स्वागत किया ग्राम के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष का सम्मान किया जनसंपर्क मिलन समारोह में राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने सभी पदाधिकारियों को संगठित व परोपकार की भावना रखने की मदद करने की ओर गौ माता की सेवा करने की अपील एवं नव नियुक्ति पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जिसमे जिला मंत्री संतोष महाराज,जिला निजी सचिव राघव भईया, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक वाथम, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर सुशील गोस्वामी, ग्राम संयोजक भगवान सिंह कुशवाहा, रवि, विवेक पाल, रोहित बरौली, पुनीत परिहार, दिलीप तिवारी, रामबाबू प्रजापति,
बृज मोहन चतुर्वेदी जिला संगठन मंत्री शिवजी पाल नगर मंत्री कालपी धर्मेंद्र पाल ब्लॉक मंत्री महेवा
जगपाल, राजू, छोटू, सुमित, नरेश, आशु, पुष्पेंद्र सिंह, मनीष राठौर, मनमोहन, प्रदीप, सतेंद्र, अभिषेक, आशीष, ओमकार, गोलू, आकाश, रविकांत के साथ ग्राम के ध्रुव चतुर नव निर्वाचित संगठन के पदाधिकारी ग्राम के वरिष्ठ नागरिक आदि लोग मौजूद रहे //