गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर में रेलवे ट्रैक के पास रविवार सबेरे एक युवती घायल अवस्था में मिली। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर युवती को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की और युवती के उपचार के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार रविवार सबेरे नेकपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर स्थानीय निवासियों ने घायल युवती को पड़े देखा। लोगों ने इसकी सूचना फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को दी। फतेहगढ़ पुलिस ने घायल युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। मामले की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी शहर कोतवाल व कोतवाल फतेहगढ़ ने जिला अस्पताल पहुंच युवती की हालत के विषय में जानकारी ली। सिर में लगी चोट होने के कारण जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवती को भर्ती कर प्राथमिक उपचार देने के बाद लोहिया अस्पताल में सीटी स्कैन कराया। जनरल सर्जन डॉ. बहीदुल हक ने युवती के सिर में गंभीर चोट को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लोहिया अस्पताल पहुंच कर इमरजेंसी चिकित्सक से युवती के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कलां की निवासी है। एसपी ने बताया युवती को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर भेजा गया है। उसके साथ महिला दरोगा एवं पुलिसकर्मी भी भेजे गए हैं। युवती के साथ क्या घटना हुई, इस सम्बन्ध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। परिवार ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।