स्वधीनता से स्वतंत्रता की ओर 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव का समापन बाल विद्या भवन स्कूल में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त प्रचारक माo कौशल किशोर जी जिला कार्यवाह आदरणीय संजीव खरे जी व जिला प्रचारक श्री इन्द्रपाल जी के साथ में कई प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे,जिसमें वीरेन्द्र वर्मा,पारुल दीक्षित, ओमेंद्र वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र’ मधुर ‘ राजीव रंजन मिश्रा तथा अन्य कई सम्मानित जन मौजूद रहे I 16 दिसम्बर विजय दिवस के उपलब्ध में बाल विद्या भवन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के रूप मे रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया और अंग्रेजो के दाँत खट्टे कर उन्हे उनकी जगह दिखाई और यह बताया कि स्त्री चाहे तो कुछ भी कर सकती है I और वहां मौजूद सभी जनों ने हमारे देश के वीर सपूतों को नमन कर वंदे मातरम,राष्ट्रगान कर के अमृत महोत्सव का समापन किया I