शांतनु कुमार सिंह की रिपोर्ट
पटना– युवा क्रांति रोटी बैंक के चौथे वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.मोनालिशा सिंह, सोनल सिंह,सोनिया सिंह, डॉ.नम्रता आनंद,अध्यक्ष आकृति रचना,संयुक्त सचिव नीतू गुप्ता, सचिव ई०चाँदनी प्रकाश, प्रवता डॉ०मनीषा सिंह,संरक्षक बिंदिया जयसवाल,कुंती देवी, रागिनी सिंह, मनोरमा मिश्रा,आशा सिंह,सुषमा सोनी,संतोष देवी, रीना देवी, नूतन गुप्ता,सलाहकार स्मिता सोनी और संस्थापक ई०विजय राज ने दीप प्रज्वलित कर किया।मंच का संचालन नेहा गुप्ता एंकर ने किया। संस्थापक ई. विजय राज ने बताया यह सभी कार्य आप सभी लोगों के सहयोग से हो पाते हैं।मुख्य अतिथि का स्वागत पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, सलाहकार सुधाकर प्रसाद, संरक्षक विजय मिश्रा, पप्पू सिंह ,अमितेश रंजन होटल अमितांश ने रक्तवीर सदस्य निशांत गुप्ता, बवाली सिंह, कृष्णा मुरारी,सौरव, संतोष, सन्तोष श्रीवास्तव और सभी मीडिया बंधु को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अर्पणा निशांत, निहारिका कृष्णा अखौरी उपस्थित सभी अतिथियों ने युवा क्रांति रोटी बैंक की प्रथम महिला रक्तदाता जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता और सचिव ई०चाँदनी प्रकाश ,अरुण कुमार, संरक्षक संजय राय, ह्यूमन राइट्स से पप्पू सिंह ने सभी सदस्य श्रीकांत, ट्विंकल सौरभ, अनिकेत राठौर, अमरेश ,आदर्श,रेहान,शशांक,रवि लड्डू,निशांत, पिंटू, आशुतोष,मनीष सौरव, बबलू कुमार अमित रेलवे चाइल्ड, प्रिया गुप्ता,अभिषेक नर्सरी, हरेंद्र राय को सम्मानित किया गया।