अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जिले के एक टेंट हाउस में शु्क्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की उठती लपटे देख अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सूचना मालिकों को दीं और एकत्रित होकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टेंट का सामान जलकर राख हो गया
गोदाम में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार, संडीला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी के अंतर्गत एक मोहल्ला स्थित टेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया। कस्बे के मोहल्ला बरौनी निवासी दो भाइयों रईस और दोस्त मोहम्मद का टेंट का काम है।शुक्रवार की रात आठ बजे मोहल्ला माकूम कुआं स्थित टेंट गोदाम बंद करके दोनो भाई अपने घर चले गए थे। रात को 12 बजे लगभग गोदाम के आसपास के लोगों ने रईस को सूचना दी कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है। जब दोनों लोग गोदाम पर पहुंचे और गोदाम को खोला, तो देखा आग लगी हुई थी उन्होंने फायर स्टेशन फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा माल जलकर राख हो गया था। गोदाम मालिक रईस ने बताया कि लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।