विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज- फिल्म पृथ्वीराज का विरोध करने के लिए महिला सदस्यों के साथ सड़क पर उतरी ग्रीन गैंग की लीडर ने दो दिन पहले तिर्वा में फिल्म डायरेक्टर का पुतला फूंक दिया था जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने ग्रीन गैंग लीडर समेत छह महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जब से पृथ्वीराज फिल्म रिलीज हुई है तभी से कन्नौज जिले में फिल्म के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था दरअसल आरोप है कि फिल्म में कन्नौज के राजा जयचंद की भूमिका को गलत तरह से फिल्माया गया जिस कारण कन्नौज के लोगों ने फिल्म के खिलाफ नाराजगी है इस फिल्म को लेकर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अगुवाई में विरोध का बिगुल फूंका गया था इसी मामले को लेकर दो दिन पहले तिर्वा में ठठिया रोड चौराहे पर ग्रीन गैंग की लीडर अंगूरी धारिया कुछ महिला सदस्यों के साथ पहुंच गई और उन्होंने नारेबाजी करते हुए पृथ्वीराज फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुतला फूंक दिया जिसको लेकर तिर्वा कोतवाली पुलिस ने टीम लीडर अंगूरी धारिया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली चार से पाँच अज्ञात महिलाओ को भी एफआईआर में शामिल किया गया है पुलिस की इस कार्रवाई से
गैंग की महिलाओं में रोष पनप गया तिर्वा कोतवाली में ग्रीन गैंग की महिलाओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर को लेकर सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने नाराजगी जताई है इस मामले में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी बात की लेकिन गैंग की महिलाओं को कोई राहत नहीं दी गई पुलिसिया कार्यवाही को लेकर नवाब सिंह यादव ने कहा की जिस फिल्म में हमारी जन्म भूमि के राजा की भूमिका को बिना किसी प्रमाण के गलत तरीके से दर्शाया गया उस फिल्म के डायरेक्टर का पुतला फूंकना कोई अपराध तो नहीं है फिर आखिर महिलाओं मैं रिपोर्ट पुलिस ने क्यों दर्ज की उनका कहना है कि दो दिनों मैं यदि पुलिस ने महिलाओं पर लगाया गया मुकदमा वापस न लिया तो वह आंदोलन करेंगे और धरना भी देंगे यूं तो पृथ्वीराज फिल्म के खिलाफ कई दिनों से जिलेभर में प्रदर्शन चल रहे थे पृथ्वीराज फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुतला चार दिन पहले जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने भी फूंका था लेकिन किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई दरअसल मामला यह हैं की बादी शशिकांत कनौजिया द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर दर्शाया गया की ग्रीन गैंग के लीडर अंगूरी धारिया ने चार -पाँच महिला सदस्यों के साथ मिलकर ठठिया चौराहे पर फिल्म निर्देशक का पुतला फूंका था जिस कारण रास्ते का आवागमन बाधित हो गया था रास्ता अवरुद्ध किए जाने को लेकर धारा 147 और 341 के तहत कार्यवाही की गई है जिसकी विवेचना एसआई आलोक सिंह करेंगे