हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
उनकी ग़ैर मौजूदगी में मंज़िल हमेशा दूर है जो आपके ख़्वाबों को पूरा करता है वो मज़दूर है ।
श्रमिकों को बाँके बिहारी मंदिर में राशन किट मास्क देकर किया उनका सम्मान वह उनकी की हौसला अफ़ज़ाई आज मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रमोद झा जी (S.D.M),माननीय कपिल देव मिश्रा जी (C.O), प्रदीप गर्ग जी (संस्थापक वितरक असोसीएशन),सुशील मिश्रा जी (बारकाउंसिल अध्यक्ष)उपस्थित रहे।
आज अनवरत लॉकडाउन के 38वे दिन भी सोच फ़ाउंडेशन ने ज़रूरतमंद मज़दूरों में किया राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया व मास्क और आरोग्य सेतु ऐप जागरूकता अभियान भी चलाया।
सोच फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष मधु साहू ने कहा कि आज उन्होंने मज़दूर दिवस के उपलक्ष्य में मज़दूरों में राहत सामग्री और स्वनिर्मित मास्क का वितरण किया उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम की व्यवस्था में *प्रदीप गर्ग जी का।बहुत बड़ा योगदान है और हमेशा प्रदीप गर्ग जी सोच फ़ाउंडेशन की मदद करते रहते है। आज के कार्यक्रम में अनुराग त्रिपाठी जी का भी सहयोग रहा और अंकुर बाजपेयी जी का भी सहयोग रहा
साथ ही साथ सोच फ़ाउंडेशन की सदस्यत ज्योति प्रवीण जी ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे लोगों को जागरुक किया और ये भी कहा की सोच फ़ाउंडेशन की एक टीम निरंतर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जा जा कर जागरुक कर रही जिसके प्रमुख भूमिका सावन गुप्ता जी है व एक टीम लोगों को राहत सामग्री पहुँचा रही वही डॉक्टर माधुरी जी ने मास्क के लिए लोगों को जागरुक किया।
आज मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रमोद झा (S.D.M)माननीय कपिल देव मिश्रा जी (C.O) उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में अफ़सर सिददीकी जी ,अलोक जी, सावन गुप्ता जी,ज्योति प्रवीण जी,गीता गुप्ताजी ,माधुरी साहू जी, उमा शरण गुप्ता जी, मनीषा गुप्ता जी, मधु शर्मा जी, निधि तिवारी जी ,गाजी हैदर जी महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।