उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में 20 परिवारों के खाने का किया प्रबंध
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
चौडगरा फतेहपुर जनपद वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस को देखते हुए जनपद में दानदाताओं ने दिल खोलकर अपने हाथों से गरीब शोषित वंचित लोगों व ग्रामीणों की इन दिनों मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मलवां विकासखंड के एस एस जी डिग्री कॉलेज महाविद्यालय में महेश सिंह गौर प्रबंधक के द्वारा कोरोनावायरस की लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाते हुए पीएम केयर्स फंड में 21 हजार रुपए का आर्थिक दान देने की जानकारी उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह को देते हुए 20 परिवारों के लिए पैकेट के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को आटा दाल चावल सब्जी मसाला नमक आलू सहित खाद्य सामान की कराई व्यवस्था उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह ने शक्ति सिंह गौर महाविद्यालय प्रबंधक महेश सिंह से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर जरूरतमंद परिवारों की मदद करें जिससे विषम परिस्थितियों में आम जनमानस गरीब शोषित मजदूर वर्ग के लोगों की मदद की जा सके। जिससे उन्हें लॉक डाउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो खाने पीने की साथ में क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक प्रमुख रूप से रहे मौजूद इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से राजकुमार पांडे,रीशु सिंह, इंद्रपाल सिंह, घनश्याम सिंह, कमलेश सोनम, सिंह, छाया सिंह, मीना प्रीति ने खाद्य राहत सामग्री को पॉकेट में भरकर एकत्रित किया जिसकी प्रशंसा उपजिलाधिकारी बिंदकी ने की पॉकेट में 1kg नमक, 5kg आटा, 5kgचावल , 2kg अरहर दाल,2 kg आलू ,सब्जी मसाला एकत्रित करने में की मदद।
प्रबंधक महेश सिंह गौर नें बताया कि विद्यालय परिवार की ओर से गरीब शोषित वंचित परिवारों का हर स्तर पर हर समय हर पल मदद किया जाएगा जरूरतमंद परिवारों की विषम परिस्थितियों में मदद की जाएगी जो भी मदद करने लायक हूं गरीबों की सेवा करता रहूंगा।