अरबिंद गुप्ता की रिपोर्ट
बिंदकी( फतेहपुर)। रोस्टर के उल्लंघन पर दुकानों का चालान संस बिंदकी बाजार के रोस्टर का पालन करा पाने में श्रम विभाग पूरी तरह से फेल है निरीक्षण को निकली एसडीएम को बाजार में रोस्टर का उल्लंघन कर दुकानों खुली मिली एसडीएम प्रियंका नगर पालिका ईओ निरुपमा प्रताप के साथ बाजार के भ्रमण पर निकली बाजार में डीएम द्वारा दुकानें खुलवाने कजारी रोस्टर का उल्लंघन पाया गया गुरुवार को रोस्टर के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों को बंद रखा गया इसके बाद भी दुकानें खुली मिली 7 दुकानदारों का चालान कर इनसे 2900 रुपए का जुर्माना वसूला गया इसके बाद दुकानें भी बंद करा दी गई।