आवश्यक दिशा निर्देश के बाद गेहूं खरीद की अनुमति दिए जाने की बात कहा
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर। उप जिलाधिकारी ने गल्ला व्यापारियों के साथ एक बैठक किया जिस पर उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस सहित तमाम आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद जल्दी गेहूं खरीद की अनुमति दी जाएगीनगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह ने गल्ला व्यापारियों के साथ एक बैठक की बैठक में मंडी सचिव उमेश अवस्थी भी मौजूद रहे उप जिलाधिकारी ने गल्ला व्यापारियों से कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव तेजी से चल रहा है जिसको देखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाना बहुत जरूरी है जल्द ही सोशल डिस्टेंस सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद गेहूं खरीद की अनुमति दे दी जाएगी उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान बहुत भीड़ नहीं लगनी चाहिए यह सब बातों का व्यापारियों को ध्यान देना होगा व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखेंगे इस मौके पर तमाम गल्ला व्यवसाई मौजूद थे।