हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर(औंग)।मलवा ब्लाक के औंग कस्बे मे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के पदाधिकारियों थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क देकर थाना परिसर में,औंग चौराहे पर एवं छिवली गांव एवं बॉर्डर पर तैनात समस्त पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर के सम्मानित किया।इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारी आचार्य कमलेश योगी ने कहा आज हमारी तो कल तुम्हारी बारी है पर समय से पहले अगर कुछ हो गया तो यह परिवार के लिए ठीक नहीं होगा।इसलिए ना आप घर से निकले और ना अपने बच्चों को घर से निकलने दे।माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन का पूर्णतया पालन करें और देश को इस महामारी से बचाने में सहयोग करें।इस मौके पर फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह आचार्य कमलेश योगी,शिवकुमार वर्मा,करण सिंह पटेल,बृजेश कुमार पटेल,वीरेंद्र सिंह,रामजी सक्शेना सहित एक दर्जन लोग रहे।