हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
जोनिहा( फतेहपुर )। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में जोनिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी व आर एस एस के विभाग प्रचारक अरुण सिंह द्वारा आधा सैकड़ा गरीब व असहाय लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अंगवस्त्रो का वितरण किया। वितरण के दौरान जोनिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लोगों से सरकार द्वारा किए गए लाक डाउन का गंभीरता से पालन करने की सलाह दिया व अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की हिदायत भी दिया। वितरण के दौरान आर एस एस के अजय स्वयसेवक दिनेश भदौरिया,समाजसेवी पिंकू शुक्ला,मुन्ना सिंह कछवाह,वीरू सिंह आदि मौजूद रहे।