हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। जनपद के अमौली विकास खण्ड के बस्फरा गांव में गैर प्रान्तों से आए प्रवासी मजदूरों व कामगारों को मनरेगा योजना के तहत शनिवार को काम कर रहे लगभग 300 सौ कामगारों को लंच पैकेट व केला वितरण करनें वाले समाज के सजग प्रहरी समाजसेवी के नाम से चर्चित राकेश यादव ने कामगारों का पेट भरा लोगों नें समाज सेवी के कार्य कुशलता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कार्य की सराहना की गैर प्रान्त से आए लोगों नें समाज सेवी के कार्य की नजीर पेश कर जनपद के एनजीओ, संगठनों, को गरीब शोषित वंचित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की जिससे लोगों की विषम परिस्थितियों में मदद हो सके।
समाजसेवी राकेश यादव ने बताया कि हर संभव हर पल जनपद के गरीब परिवार की मदद करता हूं। सुख दुख में हर गरीब भाई हमारा अपना है जिसको लेकर हम मदद करते हैं गरीबों का दुख जितना हो सकता है हम कम करने का छोटा प्रयास करते हैं। ईश्वर हमें यूं ही मदद करने की शक्ति प्रदान करता रहे। जिससे हम अपने बीच मौजूद भाई बंन्धुओं की हर संभव मदद कर सकें।