हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
अमौली(फतेहपुर)। चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगलापुर गांव में एक महिला ने गृह कलह के चलते घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कपरिया ऊसर निवासी बिटोला देवी की शादी 12 वर्ष पूर्व रामरूप पुत्र घसीटे चांदपुर थाना क्षेत्र के भगलापुर गांव में हुई थी
विटोला देवी पत्नी रामरूप उम्र करीब 30 वर्ष बिटोला देवी के दो बेटे करन 8 वर्ष प्रांजुल 5 वर्ष और एक बेटी खुशनवी 2 वर्ष की है।
घटना की सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने जमकर हंगामा किया आरोप है कि पति रामरूप और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है ।मृतिका के भाई जय सिंह ने बताया की उसका बैहनोई रामरूप दारू पीकर आए दिन उसकी बहन को मारता पीटता था जिसको लेकर 28 अक्टूबर वर्ष 2016 को बिटोला देवी ने चांदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी और दोनों के बीच समझौता हो गया था।