जिले के अमौली ब्लाक के विभिन्न गाव मे इन्द्रदेव का कहर
खेतो मे कटी फसल पानी से डूबी,सडक मे शिमला सा हाल
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर।एक बार फिर मौसम ने किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।फसल तो अच्छी हुई लेकिन शनिवार दोपहर में आए आंधी, पानी और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है।खेतों में काटकर छोड़ी गई फसल पानी में डूब गई तो खड़ी फसल तेज हवा के कारण जमीन पर लेट गए। जिन क्षेत्रों में ओले पड़े वहां किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।जिसे देखते हुए किसानों द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग की जाने लगी है।मौसम विभाग की आशंका सही साबित हुई।शनिवार दोपहर 4 बजे के लगभग जनपद के अमौली विकास खंड के कई क्षेत्रों में आई आंधी बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं और आम के किसानों की कमर तोड़ दी है।अमौली के कहिंजरा, भरसा,दपसौरा, गोविंदपुर बिलारी,मकरंदपुर,सरहन बुजुर्ग,मदरी,भागलपुर मे दो घंटे की बारिश से जहां किसानों की कटी फसल खेतों में डूब गई तो आंधी में काफी फसल और किसानों के छप्पर उड़ गए।जमकर ओले बरसे,घर सडक हर जगह ओले की चादर सी बिछ गई।सड़के शिमला का नजारा अख्तियार कर रही थी।10 इंच उचाई के लगभग ओले जमीन मे थे।इससे खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। जिन किसानों ने खेत में गेहूं की फसल काटकर छोड़ी थी वह उड़ गई।खेत में बांधकर रखे गए गेहूं के बोझ तितर-बितर हो गए।जहा बचे वह पानी मे डूबे है।वही आम की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।किसानो मे भविष्य को लेकर चिंता व्याप्त है।