हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी फतेहपुर। जहानाबाद आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बाजार का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने लाकडाउन व सोशल डिक्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश देते हुऐ कहाकि अगर कोई उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।इस दौरान उन्होंने आवश्यक सामाग्री की दुकानों को खोलने के लिये निर्धारित किए गए समय के बाद अगर लाकडाउन के दौरान दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी तथा उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की लोगो से अपील की।
गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के ईओ कुलवंत सिंह ने बाजार का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जरुरत के समानो की दुकाने खोलने के निर्धारित समय के बाद लाकडाउन के समय मे अगर कोई भी दुकान खुली पाई गई तो उन दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने दुकाने खुलने के समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिऐ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होने दुकानदारों से कहाकि सप्ताह मे दो दिन सोमवार व गुरुवार को सप्ताहिक बंदी के दिन दुकाने बंद रहेगी। ईओ ने थाना प्रभारी निरीक्षक से कहा है कि जनपद सीमा पर कानपुर से आने वाले लोगो पर पूर्णत: रोक लगाई जाये जो कस्बा में आकर लाक डाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं ।
इस मौके पर ईओ कुलवंत सिंह लिपिक राघवेन्द्र सिंह कहैंया लाल तिवारी राम कुमार जावेद अली मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।