हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फ़तेहपुर: जनपद में आज सोमवार 27 अप्रैल को मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ ग्राम रोशनपुर टिकारी, विक्रमपुर (ब्लॉक एरायां), ग्राम उकाथु (ब्लॉक धाता) एवं ग्राम अंजना भैरो (ब्लॉक विजयीपुर) में बने गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। विक्रमपुर के अतिरिक्त मौके पर व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। सभी खंड विकास अधिकारियों को चारा खरीदने हेतु निर्देशित किया गया तथा रोजाना कितना चारा पशुओ को दिया जाता है उसका स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने को कहा गया। पशु चिकित्सा अधिकारी को भी ओपीडी रजिस्टर अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त ग्राम विक्रमपुर में पशुशेड एवं तालाब की खुदाई के बाद भी पशु ना रखे जाने के कारण खंड विकास अधिकारी धाता, संबंधित ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य में शासकीय कार्य मे लापरवाही न बरतने की चेतवानी दी गयी।