हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
असोथर (फतेहपुर)। गाजीपुर थाना अंतर्गत तथा असोथर थाने के सीमा मैं स्थित जागेश्वर धाम मंदिर में आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से क्षति हुई है । बहुत ही प्राचीन मंदिर है यहां पर प्रति वर्ष शिवरात्रि से 15 दिनों का अटूट मेला लगता है जिसमे दूर दूर से दूकानदार भाई आते है ये मेला शिवरात्रि से शुभारंभ होता है और होलिका दहन के दिन तक लगातार लगता है मेले में हजारो की भीड़ में शिवभक्त व मेला देखने वाले आते है ।
मंदिर में आज प्रातः लगभग 5:30 के आसपास खराब मौसम और हल्की बारिश के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के गुम्बद को चीरते हुए शिवलिंग से 1 फुट की दूरी पर आ गिरी ।घटना की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गयी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच घटना का मुआयना किया ।