हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर-जिलाधिकारी संजीव सिंह,पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शहीद दिवस पर बावनी इमली खजुहा पहुच कर शहीदो की स्मृतियो को नमन कर,बावन शहीदो की शहादत के मूक गवाह इमली के पेड पर श्रद्धा पुस्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया।प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद वीर सपूतों को”28 अप्रैल शहीद दिवस”पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।जनपद फतेहपुर के खजुहा ब्लॉक में पारादान स्थित शहीद स्मारक”बावन इमली “अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया सहित 51 क्रांतिकारियों की याद दिलाता है।
52 इमली का पेड़ ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध प्रथम स्वतंत्रता संग्राम1857 के संघर्ष का ऐसा पवित्र स्थल है जहां 52 क्रांतिकारियों को एक साथ 28 अप्रैल1858 को फांसी दी गई थी। ब्रिटिश हुकूमत का खौफ यह था कि एक माह से अधिक तक शहीदों के पार्थिव शरीर इस पेड़ से लटके रहे थे। 3/4 जून 1858 की रात्रि को महाराज सिंह जी के नेतृत्व में इनको उतारकर गंगाजी में अस्थि विसर्जित किया गया था।जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा हम सब कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में मिलकर सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा लॉक डाउन का अनुपालन करें तथा अपने घर पर परिवार सहित सुरक्षित रहें।यही इन वीर सपूतों को आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।