हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
बिंदकी ,फतेहपुर। 24 घंटे के अंदर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन ने अपनी पंचायत समाप्त की इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों की धान की फसल वर्तमान समय में सूख रही है बिजली 3 या 4 घंटे ही मिल रही है ऐसी स्थित में किसान चुप बैठने वाला नहीं है यदि पर्याप्त बिजली नहीं मिलती तो सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम किया जाएगा।
नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड सहकारी समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत बुधवार को दोपहर बाद से प्रारंभ हुई धीरे-धीरे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गई शाम करें 4:30 बजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान पंचायत में पहुंचे उन्होंने किसानों को केवल 3 या 4 घंटे बिजली मिलने पर जमकर नाराजगी जाहिर की उन्होंने मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के एक्सईएन आरएन सिंह से कहा कि किसान परेशान है विद्युत विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं उन्होंने मांग किया कि डबल ग्रुप में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति चालू की जाए इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो भी जर्जर तार हैं उनको नए लगाए जाएं ओवरलोडिंग की भीषण समस्या समाप्त की जाए उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि किसानों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती तो किसान चुप बैठने वाला नहीं है मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर किसानों को 24 घंटे विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी इसके आश्वासन के बाद ही भारतीय किसानी उनके लोगों ने अपनी पंचायत समाप्त की इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार के अलावा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह प्रीतम सिंह जिला सचिव सदर तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष देवनारायण पटेल मलवा ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष राम सिंह पटेल जिला प्रवक्ता अशोक उत्तम सज्जन सिंह दिनेश पटेल हीरालाल वाहिद अहमद कप्तान सिंह मणिलाल हुसैन हुसैन राकेश सिंह लाल सिंह नरेंद्र गुप्ता हसन रजा सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे भारतीय किसान की पंचायत ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रहने के आश्वासन पर भाकियू ने समाप्त की पंचायत।