कृषि कानूनों में किया जाए संशोधन-अमर सिंह पटेल
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर, बिन्दकी – केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों में संशोधन की जरूरत है। किसानों के साथ एक सर्वदलीय बैठक करने के बाद कृष कानूनों में संशोधन उपरांत ही कृषि कानूनों को लागू करने की जरूरत है, यह बात किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने मोर्चा द्वारा आयोजित पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि 1 महीने से दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे, अभी तक सरकार कोई निर्णय की स्थिति में नहीं पहुंची यह सरकार की बड़ी असफलता मानी जाएगी।निश्चित रूप से वर्तमान कृषि कानून से किसानों को बड़ी हानि होगी ऐसी स्थिति में कृषि कानून में संशोधन की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो, प्रत्येक किसान मजदूर को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा किया जाए 60 वर्ष की उम्र होने पर ₹5000 मासिक पेंशन किसान मजदूरों को दी जाए किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार को उर्वरक कीटनाशक दवाएं बीज इत्यादि किसानों को आधे दाम में उपलब्ध कराना चाहिए इतना ही नहीं किसान मजदूरों के आवास के लिए कम दर पर ₹2000000 का लोन देने की व्यवस्था की जानी चाहिए इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान मजदूर की बेटी की शादी के लिए ₹100000 की आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए उन्होंने पिछले 10 वर्षों से महज 200 मीटर में अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास का भी मुद्दा उठाया और कहा कि अधूरा बाईपास तुरंत बनवाया जाए जिससे नगर में लगने वाली जाम की स्थिति तथा दुर्घटनाओं से बचा जा सके उन्होंने कहा कि यदि बाईपास जल्द पूरा नहीं बना तो किसान मजदूर मोर्चा आंदोलन शुरू कर देगा उन्होंने कहा कि पूरे फतेहपुर जनपद की लहरों में पानी नहीं आया जिससे किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है अतः लहरों में तुरंत पानी छोड़ा जाए किसानों को कम से कम 18 घंटे लगातार बिजली विद्युत आपूर्ति की जाए इसके अलावा पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएं पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन सहित तमाम सुविधाएं प्रदान की जाए।
इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के प्रदेश सचिव जंग बहादुर सिंह कुशवाहा के अलावा मंडल सचिव रामबरन गौतम तथा संतोष पटेल के अलावा प्रदेश सचिव सिद्ध गोपाल जिला सचिव महावीर गौतम,जिला प्रचार मंत्री रुद्रा गुप्ता विमलेश सोनकर, कल्लू गौतम,शिव देवी पाल, बलराम यादव,शिखा सविता तेजपाल,भगत पटेल,ननकी पासवान,ललिता सोनकर,राम प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।