हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
असोथर/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी शिव भवन की 6 वर्षीय बेटी गुड़िया अचानक से देर शाम घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हो गई थी जिसके बाद उसकी तलाश भी की गई पर मासूम का कुछ भी पता नहीं चला था जिसके बाद पिता शिव भवन ने असोथर थाना में बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी । पुलिस बेटी की तलाश कर ही रही थी कि दूसरे दिन बेटी का शव घर के पीछे बने सेफ्टी टैंक में डूबा हुआ दिखा जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची असोथर पुलिस ने मासूम बच्ची को सेफ्टी टैंक से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।
*घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सतपाल अंतिल* ने घटना का जल्द खुलासा हेतु फील्ड यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया ग्रामीणों की माने तो रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से जेसीबी मशीन से काम हो रहा था ऐसा प्रतीत होता है कि मासूम बच्ची जेसीबी मशीन द्वारा हो रहे कार्य को देखने के लिए घर के पीछे गई जिसकी वजह से लौटते समय सेफ्टी टैंक का ढक्कन खुला होने की वजह से टैंक में गिर गई जिसकी वजह से डूब कर उसकी मौत हो गई ।।