हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर– थारियावो थाना के हसवा चौकी क्षेत्र के कासिमपुर बीबीहाट मे 11 हजार लाइन की तार नजदीक होने के कारण गई युवक की जान । कैलाश चंद्र उम्र 35 वर्ष लॉक डाउन के चलते घर में चल रहा काम को रोक कर सामान को रख रखावो करते समय लोहे की सरिया को बाहर से अन्दर रखने के लिए ले जा रहे थे तभी तेज हवा चलने से लोहे की सरिया 11 हजार में जा कर छू गई और युवक की मौत हो गई।