तीन दुकानदारों का अतिक्रमण सामग्री को जब्त कर जुर्माना वसूला
उप जिलाधिकारी बिंदकी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी ने टीम के साथ चलाया अभियान
रिपोर्ट नीरज सिंह
चौडगरा फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जहानाबाद में जिला अधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन में उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र मलिक की मौजूदगी में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह द्वारा नगर पंचायत में रमजान पर्व को देखते हुए बाजार में दुकानदारों द्वारा लाख डाउन का उल्लंघन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों पर चला चाबुक शनिवार को नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाकर दुकान के सामने अतिक्रमण कर भीड़ बढ़ाने पर कार्यवाही की गई जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया अधिकारियों व कर्मचारियों को देख भीड़ दुकानों के सामने से नदारद हो गई। अभियान के दौरान तीन दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना वसूल कार्रवाई कर दुकान के सामने रखी अतिक्रमण सामग्री को नगर पंचायत प्रशासन ने जब्त करते हुए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का हर संभव पालन करना है जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।