हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर,।लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस जहां सख्ती बरत रही है वहीं बिना किसी मकसद के लाकडाउन तोड़कर इधर इधर घूमने वालों की संख्या सड़कों से कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भी लॉकडाउन का पालन न करने वालों के लिये पुलिस द्वारा शहर के सभी चैराहों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर बिना किसी मकसद के घूम रहे लोगों के वाहनों के चालान करने के साथ ही लोगों को मुर्गा बनाने के साथ-साथ अन्य सजा देकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई। पुलिस द्वारा चलाये गये।
वाहन चालक को रोककर पूंछ ताछ करतीं महिला थानाध्यक्ष नमिता सिंह चौहान।
अभियान में पत्थरकटा चैराहा पर महिला थानाध्यक्ष नमिता सिंह चैहान बाकरगंज चैराहा, ज्वालागंज चैराहा, राधानगर चैराहा, आईटीआई चैराहा, हरिहरगंज आदि चैराहों समेत शहर के घनी आबादी चैक, लाला बाजार, पीलू तले चैराहा आदि जगहों पर क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगो को पुलिस ने लाठियां पटक कर खदेड़ा। वाहनों से घूम रहे लोगो को रोककर लॉकडाउन में निकलने का कारण पूछने के बाद सन्तोषजनक जवाब न देने वालों के वाहनों का चालान करने के साथ ही दोबारा पाये जाने पर मुकदमें की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी लॉकडाउन के दौरान निकलने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।