हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर । खागा तहसील मे विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत पलवा हार गाव मे रात 12 बजे लगी आग जिसमे बब्लू पुत्र भत्ते रैदास जो थ्रेशर मे लेबर का काम करता है जो रात 11 बजे गेहू कतर कर आया अपने घर मे खाना खाकर घर मे छप्पर के नीचे सो गया ।रात 12 बजे घर मे लगी आग को देखकर अपने पत्नी व बच्चो को जगाया जो अपने पास पडोस के लोगो को शोर मचाकर जगाया ग्रमीणो ने शोर शराबा सुनकर अपने अपने घर से बाल्टी लेकर दौडे और आग को बुझाया जब तक आग बुझी तब तक पूरे घर की गृहस्ती जलकर राख हो गयी वही घर मे बधी तीन बकरी जलकर राख हो गयी वही बब्लू पुत्र भत्ते जो भट्ठे से पेसेगी के अपने घर मे चालीस हजार रुपये लाकर रखा हुआ था वह भी जलकर राख हो गया।
पीडित के पास खाना बनाने व खाने के लिए एक भी दाना नही बचा ।वही दूसरे पीडित सुनील पुत्र रामशरन कोरी के घर का समान जलकर राख हो गया आग से घर मे रखा गेहू व राशन समेत सारी गृहस्ती जलकर राख हो गयी। जिसकी सूचना पुलिस को सूचना देने पर मौके पर 112 पहुची खागा फायर ब्रिगेड को सूचना दी जो आग बुझने के एक घन्टे बाद पहुची।
जो ग्रमीणो ने पानी की समस्या को अवगत कराया कि आज तीन वर्षो से हैण्डपम्प का वाटर लेबल कम होने के कारण पानी पीने तक लाले पड जाते है।
ग्राम प्रधान पानी की व्यवस्था नही करवाते है वही पर प्राईबेट समर सेबल न हो तो पानी पीने ग्रमीण परेशान है।
वही पर ग्राम प्रधान विषमा देवी पासवान पुत्र पिताम्बर पासवान का कहना है कि हैण्डपम्प को रिबोर मे डालने की बात कही वही हल्का लेखपाल को सूचना दी गयी लेकिन हल्का लेखपाल 10 बजे के बाद आने की बात कही अब देखना यह है कि प्रशासन इस गरीब परिवार का कैसे साथ देता है । दोनो परिवारों के पास खाने के लिए क़ुछ भी नही है प्रशासन सबसे पहले इन परिवारों को खाने की व्यवस्था करवाये तो सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होगा ।